फ़ैंस के पसंदीदा खिलाड़ी
Ad
अगर सौरव गांगुली के अलावा ‘सिटी ऑफ़ जॉय’ में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा प्यार और सम्मान हासिल किया है तो वो हैं गौतम गंभीर। गंभीर ने कोलकाता को अपना नया घर बना लिया था। गंभीर के टीम में आने के बाद ‘कोरबो लोरबो जीतबो’ का नारा और ज़ोरदार हो गया था। गंभीर के लिए ईडन गार्डन्स उनका आंगन और केकेआर फ़ैंस उनके परिवार के सदस्य बन गए थे। कोलकाता के फ़ैस के दिलों में गंभीर हमेशा के लिए बने रहेंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस आईपीएल सीज़न में केकेआर टीम में गंभीर की कमी ज़रूर महसूस होगी। लेखक – अश्वन राव अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor