#2 लेफ्ट राइट संयोजन
चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य क्रम में रविंद्र जडेजा एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वहीं सुरेश रैना के अलावा प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा एकमात्र अन्य बाएं हाथ के खिलाड़ी के तौर पर देखे जाते हैं। सुरेश रैना टीम में डिफॉल्ट नंबर तीन बल्लेबाज हैं। इसके अलावा धोनी इस बार आईपीएल में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी क्रम में जडेजा आमतौर पर ब्रावो से आगे आते हैं ताकि फिनिशर की भूमिका निभाई जा सके।
हालांकि आरसीबी के खिलाफ मैच में देखा गया कि तेज विकेट के मामले में जडेजा धोनी का साथ देने के लिए पहले ही खेलने आ गए। इसके पीछे कारण ये था कि क्रीज पर लेफ्ट राइट का संयोजन बनाया जा सके। लेफ्ट राइट बल्लेबाजी का संयोजन हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए सिरदर्दी का कारण रहता है। इससे गेंदबाजो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और ये बल्लेबाजों के लिए बोनस की तरह देखा जाता है। इस कारण की वजह से भी रविंद्र जडेजा की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में अभी भी बनी हुई है।