IPL 2018: इन 3 कारणों की वजह से रविंद्र जडेजा हैं चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-XI का हिस्सा

#1 बल्लेबाज़ी में योगदान

रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर भी टीम में देखे जाते हैं। टीम में जडेजा गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कई दफ़ा कमाल दिखा चुके हैं। बल्लेबाजी के दौरान ऐसे कई मौकों आए हैं जब आखिर के ओवरों में रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए रन स्कोर किए हैं।

रविंद्र जडेजा को आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भी कई बार देखा गया है। हालांकि, उनमें स्थिरता की कमी है, जो उनकी एकमात्र बड़ी कमजोरी है। लेकिन उनकी छोटी पारियां भी कई बार टीम के लिए वरदान साबित होती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला दी थी। जो कि काफी यादगार रहा।

वहीं गेंदबाजी में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी का विकेट हासिल कर लिया था। इन खूबियों के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के पास टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी फिलहाल मौजूद नहीं है जो रविंद्र जडेजा को रिप्लेस कर सके।

लेखक: सुयांभु लिंगम अनुवादक: हिमांशु कोठारी