IPL 2018: इन 3 कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स जीत सकती है इस बार ख़िताब

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में एक फिर वापस आ चुकी है। दो साल के बाद एक बार फिर माही सेना खिताब के लिए चुनौती देने को तैयार है। नीलामी में मजबूत टीम तैयार करने के लिए चेन्नई इस साल टूर्नामेंट जीतने वाली प्रबल दावेदारों में से एक है। नीलामी से पहले चेन्नई के फ्रैंचाइज़ियों ने कप्तान एमएस धोनी, आईपीएल के शीर्ष स्कोरर सुरेश रैना और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में बरकरार रखा। उन्होंने शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो और लुंगी एनगिडी जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। कागज पर यह टीम एक बहुत ही मजबूत पक्ष बनकर कर सामने आती है और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ टीमों में से गिनी जाती है। आईये आज बात करते हैं आखिर किन तीन कारणों की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से जीत सकती है आईपीएल का खिताब।

#3 अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीम

आईपीएल नीलामी में कई टीमों ने भारत के कुछ युवा और नये खिलाड़ियों पर बोली लगायी। उदाहरण के लिए, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंडर-19 विश्व कप के तीन स्टार युवा खिलाड़ी (कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और शुबमन गिल) को खरीदा था, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अनुभव के आगे नये चेहरों को नजरअंदाज कर दिया। सीएसके एक मजबूत संगठन की तरह दिख रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शायद दुनिया के सबसे अनुभवी टी-20 खिलाड़ियों में से एक हैं और ऐसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन के बारे में भी कहा जा सकता है जो कि आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं और यही बात भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के लिए भी लागू होती है। उनके पास ड्वेन ब्रावो जैसा खिलाड़ी है जिसने टी-20 के इतिहास में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं, वहीं टीम के पास सुरेश रैना जैसा धाकड़ बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल में अबतक सर्वाधिक रन बनाये हैं। पांच खिलाड़ियों के इस कोर समूह ने कुल मिलाकर 1,755 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। यह कहना बेहद कठिन है कि कोई अन्य फ्रैंचाइजी इस अंतरराष्ट्रीय अनुभव के समान स्तर पर दावा कर सकता है। कठिन परिस्थितियों में शांत और समझदार खिलाड़ी का चयन बेहतर होता है जो किसी भी मुश्किल परिस्थिति में टीम का मार्गदर्शन कर सकें ना कि एक अनुभवहीन और नये खिलाड़ी जो ऐसी परिस्थिति में मूर्खतापूर्ण त्रुटियों करें। इसलिए, चेन्नई इस सीजन में एक बहुत मजबूत स्थिति में है।

#2 शानदार ऑलराउंडर

आईपीएल में ऑलराउंडर्स बेहद महत्वपूर्ण हैं। गुणवत्ता वाले ऑलराउंडर्स से भरी टीम होने से यह आपको अधिक बल्लेबाजी लाइन-अप प्रदान करते हैं और गेंदबाजी के भी अधिक विकल्प देते हैं। इसका मतलब है कि आपकी बल्लेबाजी और मजबूत होती है साथ ही आपकी गेंदबाजी को अतिरिक्त सपोर्ट मिल जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और वेस्टइंडीज ड्वेन ब्रावो प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। जहां वॉटसन बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते है, साथ ही चार ओवरों का कोटा पूरा कर सकते हैं, वहीं ब्रावो मध्यक्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं और डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हैं। इन दो ऑलराउंडर ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी उपयोगिता को समय समय पर साबित किया है, हाल में बिग बैश लीग में वॉटसन और ब्रावो ने कामल का प्रदर्शन किया था। इन दोनों के अलावा भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा ब्रावो की तरह ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। जडेजा उपमहाद्वीप में घातक साबित होते रहे हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ कसी हुई गेंदबाजी करते रहे हैं जो किसी टीम के लिए एक बहुत ही उपयोगी कौशल है। अकेले यह तीन खिलाड़ी सीएसके के लिए तीन बहुत खतरनाक बल्लेबाज़ और 12 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम है।

#1 महेन्द्र सिंह धोनी

हर टीम को एक अच्छे लीडर की जरूरत होती है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास भारत के सबसे महान कप्तान हैं महेन्द्र सिंह धोनी। धोनी ने चेन्नई को एक के बाद 2010 और 2011 में खिताबी जीत दिलायी और 2011 में भारत को शानदार विश्वकप ट्रॉफी का भी हकदार बनाया। इस बात पर कोई शक नहीं है कि वह इस प्रतियोगिता में सबसे अनुभवी कप्तान हैं। एक अच्छे कप्तान के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता है। ऐसे में इसके अलावा विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में धोनी की क्षमता उन्हें एक बहुत आकर्षक खिलाड़ी बना देती है। एक विस्फोटक मध्यक्रम के बल्लेबाज धोनी कुछ ओवरों में खेल का पासा पलटकर विरोधियों के खेमे से जीत छीन सकते हैं। इसके अलावा, विकेटकीपिंग दस्तानों के साथ उनके कारनामे बेजोड़ हैं और वह दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में गिने जाते हैं। इस तरह से धोनी अनुभव और अंतरराष्ट्रीय सितारों से भरी इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। यह कहना मुश्किल है कि इस बार चेन्नई के जीत के रथ को कोई रोक पायेगा। लेखक-अर्जुन भारद्वाज अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications