IPL 2018: इन 3 कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स जीत सकती है इस बार ख़िताब

#2 शानदार ऑलराउंडर

आईपीएल में ऑलराउंडर्स बेहद महत्वपूर्ण हैं। गुणवत्ता वाले ऑलराउंडर्स से भरी टीम होने से यह आपको अधिक बल्लेबाजी लाइन-अप प्रदान करते हैं और गेंदबाजी के भी अधिक विकल्प देते हैं। इसका मतलब है कि आपकी बल्लेबाजी और मजबूत होती है साथ ही आपकी गेंदबाजी को अतिरिक्त सपोर्ट मिल जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और वेस्टइंडीज ड्वेन ब्रावो प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। जहां वॉटसन बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते है, साथ ही चार ओवरों का कोटा पूरा कर सकते हैं, वहीं ब्रावो मध्यक्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं और डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हैं। इन दो ऑलराउंडर ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी उपयोगिता को समय समय पर साबित किया है, हाल में बिग बैश लीग में वॉटसन और ब्रावो ने कामल का प्रदर्शन किया था। इन दोनों के अलावा भारतीय स्टार रविंद्र जडेजा ब्रावो की तरह ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। जडेजा उपमहाद्वीप में घातक साबित होते रहे हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ कसी हुई गेंदबाजी करते रहे हैं जो किसी टीम के लिए एक बहुत ही उपयोगी कौशल है। अकेले यह तीन खिलाड़ी सीएसके के लिए तीन बहुत खतरनाक बल्लेबाज़ और 12 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम है।

Edited by Staff Editor