IPL 2018 : 3 मशहूर विदेशी टी-20 खिलाड़ी जो अपने फ़ॉर्म को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जहां युवा और अनुभनहीन खिलाड़ी भी विश्व स्तर के क्रिकेटर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते नज़र आते हैं। इस टूर्नामेंट में हुनर दिखाने का मौका लगभग हर किसी को मिलता है, ज़रूरी ये है कि मौके का भरपूर फ़ायदा उठाया जाए। इस साल के आईपीएल सीज़न में विश्व क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ी अपने फ़ॉर्म को लेकर जद्दोजहद करते हुए दिख रहे हैं। इन खिलाड़ियों को टीम के मालिकों ने काफ़ी उम्मीदों से ख़रीदा है, लेकिन वो इन उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम साबित हुए हैं। हम यहां विश्व के ऐसे ही स्टार खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो इस आईपीएल सीज़न में अब तक फ़्लॉप साबित हुए हैं।

#3 ग्लेन मैक्सवेल (दिल्ली डेयरडेविल्स)

रिकी पॉन्टिंग को इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच बनाया गया है। इस बार की नीलामी के बाद एक बेहतरीन टीम तैयार की गई है, जो काफ़ी मज़बूत दिख रही है। लेकिन क़रीब आधे सीज़न के गुज़र जाने पर भी दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में निचले क्रम में है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि टीम के बड़े खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली ने इस साल की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल को 9 करोड़ रुपये में ख़रीदा है, मैक्सवेल दिल्ली टीम का पहला मैच इसलिए नहीं खेल पाए क्योंकि वो आरोन फिंच की शादी में शिरकत करने गए थे। प्लेइंग-XI में शामिल होने के बाद उन्होंने 6 मैचों में 20 की औसत से 120 रन बनाए हैं। हांलाकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी क़ीमत सही लगाई गई है। अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका औसत 35 के आसपास है और उनकी स्ट्राइक रेट 165 से ऊपर है। वो आईपीएल में अब तक अपने इस फ़ॉर्म को बरक़रार रखने में नाकाम रहे हैं।

#2 काइरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपको काइरोन पोलार्ड को लेकर कई जोक देखने को मिल जाएंगे। ये मज़ाक इस बात को बयां कर रहा है कि पोलार्ड का प्रदर्शन इस आईपीएल सीज़न में कितना निराशाजनक रहा है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए 5.4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। लेकिन जिस खिलाड़ी ने 400 से ज़्यादा टी-20 मैच खेले हों वो अगर 6 मैच में महज़ 63 रन बनाए तो सवाल उठना लाज़िमी है।

#1 आरोन फ़िंच (किंग्स XI पंजाब)

आरोन फ़िंच हाल में ही अपनी शादी करने के बाद मैदान में लौटे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। वो अपनी फ़ॉर्म को लेकर काफ़ी संघर्ष कर रहे हैं। उनके लिए ये सीज़न काफ़ी असंतोषजनक रहा है। उन्होंने इस सीज़न के अपने पहले 5 मैच में महज़ 16 रन बनाए हैं। उनका अब तक का बल्लेबाज़ी औसत 5.33 रहा। इस बार किंग्स XI पंजाब की टीम काफ़ी मज़बूत दिख रही है। फ़िच को ख़रीदने के लिए प्रीति ज़िंटा ने 6.2 करोड़ रुपये ख़र्च किए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 40 के ज़्यादा और स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है। हालांकि अभी इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीज़न का आधा ही सफ़र तय हुआ है, उम्मीद है कि आने वाले मैचों में ये खिलाड़ी अपने रुत्बे के हिसाब से प्रदर्शन करने में क़ामयाब हो पाएं। लेखक- शुवादित्य बोस अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor