#1 आरोन फ़िंच (किंग्स XI पंजाब)
आरोन फ़िंच हाल में ही अपनी शादी करने के बाद मैदान में लौटे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। वो अपनी फ़ॉर्म को लेकर काफ़ी संघर्ष कर रहे हैं। उनके लिए ये सीज़न काफ़ी असंतोषजनक रहा है। उन्होंने इस सीज़न के अपने पहले 5 मैच में महज़ 16 रन बनाए हैं। उनका अब तक का बल्लेबाज़ी औसत 5.33 रहा। इस बार किंग्स XI पंजाब की टीम काफ़ी मज़बूत दिख रही है। फ़िच को ख़रीदने के लिए प्रीति ज़िंटा ने 6.2 करोड़ रुपये ख़र्च किए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 40 के ज़्यादा और स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है। हालांकि अभी इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीज़न का आधा ही सफ़र तय हुआ है, उम्मीद है कि आने वाले मैचों में ये खिलाड़ी अपने रुत्बे के हिसाब से प्रदर्शन करने में क़ामयाब हो पाएं। लेखक- शुवादित्य बोस अनुवादक- शारिक़ुल होदा