पिछले कुछ सालों में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने काफी बुलंदियों को छुआ है। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है। मुंबई इंडियंस की टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस को अपनी टीम को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। आईपीएल के शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, जिसके कारण अभी तक मुंबई इंडियंस को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है और टीम को इस सीजन में शुरुआत तीन मैचों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। मुंबई इंडियंस ने शुरुआती तीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले और तीनों में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं हैदराबाद के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंबई को एक विकेट से ही हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद दिल्ली के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में मुंबई की टीम को सात विकेट से मैच गंवाना पड़ा। जिसके कारण अब मुंबई इंडियंस अपने प्रशंसको के निशाने पर भी आ गई है। तीन मैचों में लगातार हार के बाद अब मुंबई इंडियंस को वापस लय हासिल करने के लिए टीम में कुछ रणनीतिक बदलाव लाने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है और इस मैच में जरूर टीम पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।
#3 तीन स्पिनरों के साथ उतरना
भटिंडा के 20 वर्षीय स्पिनर मयंक मार्कंडे ने अब तक शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस के लिए कई बड़े विकेट हासिल करने में मदद की है। इसके अलावा विकल्प के तौर पर एक अन्य स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या भी हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ ओवर की गेंदबाजी की थी। लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। शुरुआती मैचों को देखते हुए लग रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाज कारगर साबित नहीं हो रहे हैं और अब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को स्पिन गेंदबाजों पर दांव खेलते हुए अपनी टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को शामिल कर मैदान पर उतारना चाहिए। इनमें से दो गेंदबाज स्पिन में महारथी होने चाहिए। अगर दूसरी टीमों पर गौर किया जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स-XI पंजाब ने तीन स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया था, जिसका परिणाम टीम के लिए काफी बेहतर रहा। मुंबई के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है। विकल्प के तौर पर टीम के पास राहुल चहर के रूप में एक युवा लेग-स्पिनर मौजूद है, जिनकी टी20 करियर में इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर के अंदर है। चहर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था।
#2 जेपी डुमिनी और इशान किशन से ओपनिंग करवाना
एविन लुईस वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में बड़े से बड़े खिलाड़ी को दबाव में घुटने टेकते देखा गया है। मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल एविन लुईस टीम को उम्मीद के मुताबिक एक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। इसके चलते अब रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम में जेपी डुमीनी को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए। हालांकि दिल्ली के ख़िलाफ़ लुईस का बल्ला शबाब पर था और उन्होंने आतिशी 48 रन बनाते हुए एक अच्छा आग़ाज़ दिलाया था, ऐसे में डुमिनी को अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है। जेपी डुमिनी ने आईपीएल में अब तक 77 मैच खेले हैं और इस फॉर्मेट से काफी परिचित भी हैं। जेपी डुमिनी की बल्लेबाजी औसत करीब 40 की है और वो शानदार खेल दिखाने के लिए पहचाने जाते हैं। बल्लेबाजी के अलावा जेपी डुमिनी रोहित शर्मा के लिए स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर भी काम आ सकते हैं। आईपीएल में जेपी डुमिनी ने 23 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उनकी इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर की है। इसके अलावा विकेटकीपर इशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के जरिए सलामी बल्लेबाज के तौर इस्तेमाल किया जा सकता है। किशन एक स्वाभाविक रूप से आक्रामक खिलाड़ी हैं और पॉवरप्ले में बेहतरीन खेल दिखाने में सक्षम हैं।
#1 काइरोन पोलार्ड से गेंदबाज़ी करवाना चाहिए
मुंबई इंडियंस के पास गेंदबाजों में काफी विकल्प हैं लेकिन शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से उम्मीद के मुताबिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। हर मौके पर मुंबई इंडियंस के ज्यादातर गेंदबाज विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के आगे जूझते हुए नजर आए हैं। हालांकि अब तक के मुकाबलों में काइरोन पोलार्ड को गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया है। काइरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए काफी सफल गेंदबाज साबित हो सकते हैं। पोलार्ड के पिछले रिकॉर्ड की तरफ देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड कई मौकों पर टीम के लिए लकी साबित हुए हैं। काइरोन पोलार्ड मध्य और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाज कर सकते हैं। ऑलराउंडर काइरोन पोलार्ड गेंदबाजी के मामले में काफी किफायती गेंदबाज भी रहते हैं। आईपीएल में पोलार्ड के नाम 56 विकेट दर्ज हैं। रोहित शर्मा गेंदबाजी के तौर पर अब आने वाले मैचों में पोलार्ड को एक विकल्प के तौर पर काम में ले सकते हैं। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी