#2 जेपी डुमिनी और इशान किशन से ओपनिंग करवाना
एविन लुईस वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में बड़े से बड़े खिलाड़ी को दबाव में घुटने टेकते देखा गया है। मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल एविन लुईस टीम को उम्मीद के मुताबिक एक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। इसके चलते अब रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम में जेपी डुमीनी को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए। हालांकि दिल्ली के ख़िलाफ़ लुईस का बल्ला शबाब पर था और उन्होंने आतिशी 48 रन बनाते हुए एक अच्छा आग़ाज़ दिलाया था, ऐसे में डुमिनी को अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है। जेपी डुमिनी ने आईपीएल में अब तक 77 मैच खेले हैं और इस फॉर्मेट से काफी परिचित भी हैं। जेपी डुमिनी की बल्लेबाजी औसत करीब 40 की है और वो शानदार खेल दिखाने के लिए पहचाने जाते हैं। बल्लेबाजी के अलावा जेपी डुमिनी रोहित शर्मा के लिए स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर भी काम आ सकते हैं। आईपीएल में जेपी डुमिनी ने 23 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उनकी इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर की है। इसके अलावा विकेटकीपर इशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के जरिए सलामी बल्लेबाज के तौर इस्तेमाल किया जा सकता है। किशन एक स्वाभाविक रूप से आक्रामक खिलाड़ी हैं और पॉवरप्ले में बेहतरीन खेल दिखाने में सक्षम हैं।