#1 काइरोन पोलार्ड से गेंदबाज़ी करवाना चाहिए
मुंबई इंडियंस के पास गेंदबाजों में काफी विकल्प हैं लेकिन शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से उम्मीद के मुताबिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। हर मौके पर मुंबई इंडियंस के ज्यादातर गेंदबाज विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के आगे जूझते हुए नजर आए हैं। हालांकि अब तक के मुकाबलों में काइरोन पोलार्ड को गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया है। काइरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए काफी सफल गेंदबाज साबित हो सकते हैं। पोलार्ड के पिछले रिकॉर्ड की तरफ देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड कई मौकों पर टीम के लिए लकी साबित हुए हैं। काइरोन पोलार्ड मध्य और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाज कर सकते हैं। ऑलराउंडर काइरोन पोलार्ड गेंदबाजी के मामले में काफी किफायती गेंदबाज भी रहते हैं। आईपीएल में पोलार्ड के नाम 56 विकेट दर्ज हैं। रोहित शर्मा गेंदबाजी के तौर पर अब आने वाले मैचों में पोलार्ड को एक विकल्प के तौर पर काम में ले सकते हैं। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी