#2 पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में सुनील नारेन का इस्तेमाल
शुरुआती दोनों मैचों में कोलकाता की टीम को डेथ ओवरों में कठिनाई का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के विनय कुमार दोनों खेलों में डेथ ओवर में महंगे साबित हुए हैं। वहीं सुनील नारेन पहले दो मैचों में केकेआर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। नारेन टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं और इसलिए कार्तिक को डेथ ओवर में उनसे गेंदबाजी कराने का प्रयोग करना चाहिए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नारेन को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का अनुभव भी है। ऐसे में कोलकाता के लिए नारेन डेथ ओवरों में भी कमाल दिखा सकते हैं। इसके अलावा पॉवरप्ले के ओवरों में भी नारेन का इस्तेमाल किया जा सकता है। सुनील नारेन उन स्पिनर में गिने जाते हैं जो पॉवरप्ले के दौरान भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने माहिर हैं। पॉवरप्ले में भी सुनील नारेन काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं और विकेट झटकने में भी कामयाब रहते हैं। दिनेश कार्तिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पॉवरप्ले के ओवर में नारेन का इस्तेमाल नहीं किया था। जिसके कारण चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। जबकि नारेन से बैंगलोर के खिलाफ पॉवरप्ले के ओवर में गेंदबाजी कराई गई थी और उन्होंने केकेआर के लिए शुरुआती विकेट लेने में मदद की थी।