#1 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों प्लेइंग-XI में शामिल करना
भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2018 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इस विजेता टीम के खिलाड़ी अब भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेले जाने के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह की तलाश कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में नीलामी में टीमों ने अंडर-19 विश्व कप 2018 का खिताब जीताने वाले इन खिलाड़ियों को एक बड़ी कीमत देकर खरीदा था लेकिन उन्हें अभी मैदान पर नहीं उतारा गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स एक ऐसी टीम हैं जिनके पास अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन कोलकाता ने अभी तक इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। कार्तिक ने कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और शुबमन गिल की बजाय अनुभवी विनय कुमार और युवा रिंकु सिंह को टीम में शामिल करना पसंद किया है। हालांकि विनय कुमार दोनों मैचों में एक महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं। इसके चलते दिनेश कार्तिक के पास अगले मैच में शिवम मावी या कमलेश नागरकोटी में से किसी को एक मौका देने का यह सही समय है। वहीं रिंकू सिंह भी दोनों अवसरों पर असफल रहे हैं, जिसके चलते शुबमन गिल को अपना कौशल दिखाने का एक मौका दिया जाना चाहिए। लेखक: वरुण देवानाथन अनुवादक: हिमांशु कोठारी