#2 विजय शंकर – इस टीम में उनकी अहमियत क्या है ?
ये सवाल हर किसी के दिमाग़ में दौड़ रहा है कि विजय शंकर आख़िर दिल्ली की टीम में क्या कर रहे हैं। उनसे न तो ज़्यादा बॉलिंग कराई जा रही है, न ही उन्हें ज़्यादा बल्लेबाज़ी का मौका मिल रहा है। हो सकता है कि टीम के कप्तान को उनकी बॉलिंग पर ज़्यादा भरोसा न हो। अगर ऐसा है तो उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल करने की वजह क्या है ? अगर विजय शंकर को पूर्ण रूप से बल्लेबाज़ के तौर पर खिलाया जा रहा है, तो उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाना चाहिए। आईपीएल सीज़न 11 से ठीक पहले वो निदहास ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया का हिस्सा थे जहां वो हर मैच में 4 ओवर फेंक रहे थे। पहले 5 मैच में उन्होंने सिर्फ़ 1 ओवर फेंका था और 12 रन लुटाए थे। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में विजय की जगह किसी बेहतर खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए।