#1 अमित मिश्रा – एक आईपीएल स्टार को ज़्यादातर मौक़ों पर बेंच पर बैठाना
अमित मिश्रा आईपीएल के धरोहर हैं। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 7.45 की इकॉनमी रेट से 134 विकेट हासिल किए हैं जो किसी भी लेग स्पिनर के लिए बड़ी बात है। वो आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 3 हैट्रिक अपने नाम की है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन पर भरोसा करते हुए एक बार फिर नीलामी में ख़रीदा है। लेकिन उन्हें शुरुआत के कई मुक़ाबलों में मौका नहीं दिया जाना सवाल खड़े करता है। ये बात सच है कि किंग्स-XI पंजाब के ख़िलाफ़ उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उनकी गेंद पर केएल राहुल ने कई शानदार शॉट लगाए। फिर भी अमित से उम्मीद की जा सकती है कि वो इस सीज़न में ज़्यादा विकेट हासिल करेंगे। हालांकि अपनी इस ग़लती से सबक़ लेते हुए दिल्ली ने पिछले मैच में अमित मिश्रा को वापस अंतिम एकादश में शामिल किया था। लेखक- शुभम कुलकर्णी अनुवादक- शारिक़ुल होदा