IPL 2018: आईपीएल में कुल 3 मौकों पर ऑल आउट हो चुकी हैं दोनों टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। मुकाबले में हैदराबाद ने 31 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में दोनों ही टीमें ऑल आउट हुईं। आईपीएल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब दोनों ही टीमों के दस-दस विकेट गिरे हों। हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में सिमट गया, जबकि मुंबई 18.5 ओवर में महज 87 रन ही बना सका। मैच में 20 विकेट गिरे, जो इससे पहले 2010 और 2017 में पहले भी हुआ था। आइए, जानते हैं कि किसी मैच में कब-कब दोनों ही टीमें ऑल आउट हुई हैं-

Ad
#1 राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स , नागपुर (2010) :

नागपुर में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन के 58 रनों की मदद से 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डेक्कन चार्जर्स की ओर से आरपी सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।वहीं डेक्कन चार्जर्स रोहित शर्मा के 44 गेंदों में 73 रनों के बावजूद 19.5 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। डेक्कन चार्जर्स के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। #2 कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ,कोलकाता (2017) : ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने सुनील नारेन के 34 रनों की बदौलत 10 विकेट पर 131 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से चहल ने 3 विकेट अपने नाम किये। जवाब में बैंगलोर का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी ना छू सका और इस तरह केवल 49 रन पर सिमट गई। कोलकाता की ओर से क्रिस वोक्स , नाथन कुल्टर नाइल और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 3 -3 विकेट लिए। #3 मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद , मुंबई (2018) : मंगलवार को खेले गए मैच में भी दोनों ही टीमें ऑल आउट हो गईं। 118 रन सिमटी हैदराबाद के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। मुस्तफिजुर रहमान , मयंक मार्कण्डेय और मिचेल मैक्लेनेघन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं मुंबई 87 रन पर ही सिमट गई , और 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाये। सिद्धार्थ कौल ने 3 तो वहीं राशिद खान ने 3 विकेट लिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications