इंडियन प्रीमियर लीग उभरते हुए क्रिकेटर्स को अपनी पहचान बनाने के लिए अच्छा मंच उपलब्ध कराता है। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जो कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को जन्म देता है या उनकी प्रतिभा को स्वीकार करता है। आईपीएल के ज़रिए भारत को कई शानदार खिलाड़ी भी मिले हैं। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट से काफी लाभ हुआ है क्योंकि मौजूदा भारतीय टीम के कई शीर्ष खिलाड़ी आईपीएल के जरिए ही सामने आए हैं। आईपीएल के जरिए सामने आए खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में अपनी जगह कायम करने में कामयाब रहे हैं और भारतीय टीम के स्थायी सदस्य के तौर पर भी वर्तमान में देखे जाते हैं। हालांकि, आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी देखा गया जो जिन्होंने एक वक्त शानदार प्रदर्शन किया और अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते काफी सुर्खियां भी बटोरी। यहां तक की इन खिलाड़ियों को आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में भी चयन किया गया लेकिन बाद में वे खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि आईपीएल 2017 की खोज के तौर पर देखे जाते थे लेकिन आईपीएल के 2018 के सीजन में वे अपना प्रदर्शन दोहराने में नाकाम साबित हुए हैं।
#3 शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपर किंग्स)
शार्दुल ठाकुर आईपीएल के 2017 के सीज़न में उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी के तौर पर शीर्ष दावेदार थे। शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2015 में सिर्फ एक मैच खेला लेकिन आईपीएल 2017 में उन्होंने अपने खेल से सबको प्रभावित कर दिया और काफी सुर्खियां बटोरी थी। आईपीएल 2017 में शार्दुल ठाकुर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए खेल रहे थे और अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत शार्दुल ठाकुर ने अपनी टीम पुणे को फाइनल तक का सफर तय करवाने में अहम भूमिका अदा की थी। शार्दुल ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम की ओर से एक अहम गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह बनाए हुए थे। पिछले सीजन शार्दुल ठाकुर ने 12 मैचों खेले और इनमें 11 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट प्रति ओवर 8 रन से ऊपर थी। वहीं पिछले सीजन शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजों की नाक में काफी दम कर रखा। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही उनका चयन भी राष्ट्रीय टीम में हो गया। हालांकि, आईपीएल के 2018 के सीजन में शार्दुल ठाकुर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं और 8 विकेट लिए हैं, लेकिन आईपीएल में इस साल शार्दुल ठाकुर काफी महंगे गेंदबाज के तौर पर सामने आ रहे हैं। उनकी किफायती गेंदबाजी गायब है और वो लगातार रन लुटा रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट लगभग 10 रन प्रति ओवर की बनी हुई है।
#2 राहुल त्रिपाठी (राजस्थान रॉयल्स)
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी की और नीलामी प्रक्रिया में कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इसमें एक खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी भी शामिल थे जिनको राजस्थान ने बड़ी रकम देकर खरीदा था। राहुल त्रिपाठी ने साल 2017 के आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करने वाली पुणे की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम के लिए 14 मैचों में खेलते हुए 30 रनों की औसत से 391 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 145 से ऊपर थी। हालांकि इस साल राहुल त्रिपाठी के खेल पहले जैसी बात देखने को नहीं मिल रही है और उनके खेल में गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम ने राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी में नाकाम साबित हुए हैं और 15 के करीब की औसत से सिर्फ 79 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा फील्डिंग करते हुए भी राहुल त्रिपाठी ने कई आसान कैचों को छोड़ दिया, जिसके कारण उनकी एक अच्छे फील्डर की छवि भी खराब हो गई।
#1 मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2017 के सीजन में मोहम्मद सिराज ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया था। मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था और सिर्फ 6 मैचों में 10 विकेट हासिल कर लिए थे। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया और उनका राष्ट्रीय टीम में भी चयन हुआ। इस साल आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खरीदा गया। हालांकि, अब एक साल बाद आईपीएल के 11वें सीजन में मोहम्मद सिराज का पिछले साल जैसा प्रदर्शन कहीं गायब है। मोहम्मद सिराज आईपीएल 2017 में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस सीजन मोहम्मद सिराज अपनी गेंदों से काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने अभी तक आईपीएल के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से चार मुकाबले खेले हैं और सिर्फ दो विकेट हासिल करने में ही सफलता हासिल की है। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी