IPL 2018: साल 2017 आईपीएल की 3 शीर्ष खोज जो इस सीज़न में हो रहे हैं नाकाम

#2 राहुल त्रिपाठी (राजस्थान रॉयल्स)

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी की और नीलामी प्रक्रिया में कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इसमें एक खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी भी शामिल थे जिनको राजस्थान ने बड़ी रकम देकर खरीदा था। राहुल त्रिपाठी ने साल 2017 के आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करने वाली पुणे की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम के लिए 14 मैचों में खेलते हुए 30 रनों की औसत से 391 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 145 से ऊपर थी। हालांकि इस साल राहुल त्रिपाठी के खेल पहले जैसी बात देखने को नहीं मिल रही है और उनके खेल में गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम ने राहुल त्रिपाठी को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी में नाकाम साबित हुए हैं और 15 के करीब की औसत से सिर्फ 79 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा फील्डिंग करते हुए भी राहुल त्रिपाठी ने कई आसान कैचों को छोड़ दिया, जिसके कारण उनकी एक अच्छे फील्डर की छवि भी खराब हो गई।