#1 मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2017 के सीजन में मोहम्मद सिराज ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया था। मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था और सिर्फ 6 मैचों में 10 विकेट हासिल कर लिए थे। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया और उनका राष्ट्रीय टीम में भी चयन हुआ। इस साल आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खरीदा गया। हालांकि, अब एक साल बाद आईपीएल के 11वें सीजन में मोहम्मद सिराज का पिछले साल जैसा प्रदर्शन कहीं गायब है। मोहम्मद सिराज आईपीएल 2017 में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस सीजन मोहम्मद सिराज अपनी गेंदों से काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने अभी तक आईपीएल के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से चार मुकाबले खेले हैं और सिर्फ दो विकेट हासिल करने में ही सफलता हासिल की है। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी