IPL 2018: 3 गलत चयन जो फ्रेंचाइजी के लिए महंगे साबित हो सकते हैं

#1 क्रिस गेल

वह टीम जो एरॉन फिंच, युवराज सिंह, डेविड मिलर और केएल राहुल जैसे दमदार बैटिंग लाइनअप से भरी हो, वह अगर एक और बल्लेबाज को टीम में शामिल करती है तो यह आश्चर्यजनक लगता है। यह देखना मजेदार होगा कि गेल अपना क्या प्रभाव मैच में छोड़ेंगे लेकिन देखने वाली बात यह कि वह कितने मैच खेल पाते हैं। पहले से ही अच्छी बैटिंगलाइन अप होने के बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे गेल को किंग्स इलेवन पंजाब के अंतिम एकादश में उन्हें देख पाना काफी मुश्किल लग रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को खरीद कर व तेज गेंदबाजी में समझौता करके एक बड़ा जोखिम लिया है क्योंकि अनुभव के अनुसार टीम की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है। केवल एंड्रयू टाए इकलौते विदेशी अनुभवी गेंदबाज हैं। टीम का यह निर्णय कैसा साबित होगा ये तो समय बताएगा, लेकिन लगता है कि प्रीति जिंटा और कंपनी ने सही समीकरण बैठाने में कुछ गलती कर दी है। लेखक- अर्थव आप्टे अनुवादक- सौम्या तिवारी