इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ हो चुका है, इस बार 8 टीमें 11वें सीजन के खिताब के लिए आमने सामने हैं। आईपीएल के 10 सीजन बीत चुके हैं और इसका रोमांच बरकरार है। आईपीएल के 2018 के सीजन के लिए हर टीम को लेकर कुछ न कुछ बात हो रही है। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद भी एक ऐसी ही टीम है। हालांकि इस टीम को लेकर आईपीएल शुरू होने तक कुछ नाटकीय बदलाव भी हो गए।
इस सीजन के शुरू होने तक हैदराबाद सबसे स्थायी टीम के तौर पर देखी जा रही थी। लेकिन जैसे ही आईपीएल नजदीक आने लगा, वैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लग गया। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में थी लेकिन डेविड वॉर्नर इस साल के आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। जिसके कारण डेविड वॉर्नर के आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद हैदराबाद की टीम पर थोड़ा दबाव जरूर आ गया है।
डेविड वॉर्नर क्रिकेट जगत में धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। साथ ही डेविड वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं। आईपीएल में भी डेविड वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी कर टीम को एक महत्वपूर्ण शुरुआत देने में सफल साबित हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने सलामी बल्लेबाज को तौर पर कई मजबूत साझेदारियां भी की हैं।
अब आईपीएल 2018 से डेविड वॉर्नर के बाहर हो जाने से सनराइजर्स हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरा विकल्प भी तलाश करना होगा। शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद में सलामी बल्लेबाज को तौर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो सनराइजर्स हैदराबाद में शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।