इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ हो चुका है, इस बार 8 टीमें 11वें सीजन के खिताब के लिए आमने सामने हैं। आईपीएल के 10 सीजन बीत चुके हैं और इसका रोमांच बरकरार है। आईपीएल के 2018 के सीजन के लिए हर टीम को लेकर कुछ न कुछ बात हो रही है। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद भी एक ऐसी ही टीम है। हालांकि इस टीम को लेकर आईपीएल शुरू होने तक कुछ नाटकीय बदलाव भी हो गए। इस सीजन के शुरू होने तक हैदराबाद सबसे स्थायी टीम के तौर पर देखी जा रही थी। लेकिन जैसे ही आईपीएल नजदीक आने लगा, वैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लग गया। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में थी लेकिन डेविड वॉर्नर इस साल के आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। जिसके कारण डेविड वॉर्नर के आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद हैदराबाद की टीम पर थोड़ा दबाव जरूर आ गया है। डेविड वॉर्नर क्रिकेट जगत में धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। साथ ही डेविड वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं। आईपीएल में भी डेविड वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी कर टीम को एक महत्वपूर्ण शुरुआत देने में सफल साबित हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने सलामी बल्लेबाज को तौर पर कई मजबूत साझेदारियां भी की हैं। अब आईपीएल 2018 से डेविड वॉर्नर के बाहर हो जाने से सनराइजर्स हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरा विकल्प भी तलाश करना होगा। शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद में सलामी बल्लेबाज को तौर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो सनराइजर्स हैदराबाद में शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
#3 तनमय अग्रवाल
हैदराबाद से बाएं हाथ के बल्लेबाज तनमय अग्रवाल का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तन्मय एक स्वतंत्र बल्लेबाज है जो शीर्ष क्रम में खेलते हुए चमत्कार कर सकता है। तनमय अग्रवाल बल्लेबाजी में आक्रामक खेल दिखाने में भी माहिर हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2018 में हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए तन्मय ने 30.20 की औसत से 151 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 145.19 की रही। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ही आईपीएल नीलामी में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने तनमय अग्रवाल को आईपीएल 2018 के लिए 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। अब डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में तनमय अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ के विकल्प के तौर पर सामने आ सकते हैं। इसके साथ ही वो शिखर धवन के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण शुरुआत हैदाराबाद की टीम को आईपीएल के मैचों में प्रदान कर सकते हैं। टी20 नंबर- मैच: 27 | रन: 706 | औसत: 26.14 | स्ट्राइक रेट: 132.45
#2 एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स उन खिलाड़ियों में जाने जाते हैं जो अपने बल्ले से टीम को सधी शुरुआत दे सकते हैं। एलेक्स हेल्स एक संयमित सलामी बल्लेबाज है जो विरोधी गेंदबाजों को मैच के शुरू में ही दबाव में डाल देते हैं। एलेक्स हेल्स टी20 फॉर्मेट में मैदान पर आते ही दनादन रन बनाने लग जाते हैं। इसके साथ ही एलेक्स हेल्स मैदान पर तेजतर्रार शॉट्स लगाने के लिए पहचाने जाते हैं। हालांकि इस साल आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में एलेक्स हेल्स में किसी भी फ्रैंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई। जिसके कारण वो आईपीएल नीलामी में बिना बिके रह गए। अब डेविड वॉर्नर के आईपीएल सीजन 2018 से बाहर हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने एलेक्स हेल्स को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया है। एलेक्स हेल्स इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एलेक्स हेल्स सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका बखूबी अदा कर सकते हैं। डेविड वॉर्नर के आईपीएल से बाहर हो जाने की स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग को एलेक्स हेल्स एक मजबूत शुरुआत प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ ही एलेक्स हेल्स के रूप में शिखर धवन को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक अच्छा पार्टनर मिलने की उम्मीद है। टी20 नंबर- मैच: 174 | रन: 4704 | औसत: 28.85 | स्ट्राइक रेट: 143.54
#1 केन विलियमसन
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब केन विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में थी लेकिन उनके आईपीएल 2018 से बाहर हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान का पद खाली हो गया। जिसके बाद इसकी भरपाई के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान नियुक्त किया गया। केन विलियमसन को कप्तानी का काफी अनुभव प्राप्त है। कप्तानी के अलावा केन विलियमसन एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना स्थान रखते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट में केन विलियमसन टीम की रीढ़ की हड्डी से कम नहीं हैं। केन विलियमसन उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जो कप्तानी और बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजी करना भी बखूबी जानते हैं। अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले केन विलियमसन अपनी गेंदबाजी से भी प्रभाव छोड़ने में माहिर हैं। केन विलियमसन को असाधारण प्रतिभा के धनी के तौर पर भी देखा जा सकता है। एक सक्षम बल्लेबाज, गेंदबाज और शानदार कप्तान होने के नाते ही सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर के उत्तराधिकारी के रूप में केन विलियमसन को चुना और टीम का कप्तान नियुक्त किया। केन विलियमसन एक बेहतरीन है और टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल साबित होते हैं। अपने पावरफुल स्ट्रोक से केन विलियमसन दर्शकों के बीच रोमांच और गेंदबाजों के बीच खौफ का माहौल तैयार करने का भी काम करते हैं। मैदान पर केन विलियमसन अपने फुटवर्क और शानदार टाइमिंग के चलते गेंद को आसानी से बॉउंड्री पार का रास्ता दिखा देते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर की अनुपस्थिति से केन विलियमसन के पास 2018 के आईपीएल सीजन में अपनार संभावनाएं हैं और सीजन केन विलियमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भूमिका अदा कर सकते हैं। केन विलियमसन के जरिए ओपनिंग करने का एक कारण ये भी है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाजों की भरमार है। हैदराबाद के पास मध्य क्रम के लिए बल्लेबाजी करने वालों में मनीष पांडे, शाकिब, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा और रिद्धिमान साहा जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। टी20 नंबर- मैचः 136 | रन: 3073 | औसत: 26.72 | स्ट्राइक रेट: 118.01 लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी