#1 केन विलियमसन
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब केन विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में थी लेकिन उनके आईपीएल 2018 से बाहर हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान का पद खाली हो गया। जिसके बाद इसकी भरपाई के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान नियुक्त किया गया। केन विलियमसन को कप्तानी का काफी अनुभव प्राप्त है। कप्तानी के अलावा केन विलियमसन एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना स्थान रखते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट में केन विलियमसन टीम की रीढ़ की हड्डी से कम नहीं हैं। केन विलियमसन उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जो कप्तानी और बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजी करना भी बखूबी जानते हैं। अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले केन विलियमसन अपनी गेंदबाजी से भी प्रभाव छोड़ने में माहिर हैं। केन विलियमसन को असाधारण प्रतिभा के धनी के तौर पर भी देखा जा सकता है। एक सक्षम बल्लेबाज, गेंदबाज और शानदार कप्तान होने के नाते ही सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर के उत्तराधिकारी के रूप में केन विलियमसन को चुना और टीम का कप्तान नियुक्त किया। केन विलियमसन एक बेहतरीन है और टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल साबित होते हैं। अपने पावरफुल स्ट्रोक से केन विलियमसन दर्शकों के बीच रोमांच और गेंदबाजों के बीच खौफ का माहौल तैयार करने का भी काम करते हैं। मैदान पर केन विलियमसन अपने फुटवर्क और शानदार टाइमिंग के चलते गेंद को आसानी से बॉउंड्री पार का रास्ता दिखा देते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर की अनुपस्थिति से केन विलियमसन के पास 2018 के आईपीएल सीजन में अपनार संभावनाएं हैं और सीजन केन विलियमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भूमिका अदा कर सकते हैं। केन विलियमसन के जरिए ओपनिंग करने का एक कारण ये भी है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाजों की भरमार है। हैदराबाद के पास मध्य क्रम के लिए बल्लेबाजी करने वालों में मनीष पांडे, शाकिब, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा और रिद्धिमान साहा जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। टी20 नंबर- मैचः 136 | रन: 3073 | औसत: 26.72 | स्ट्राइक रेट: 118.01 लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठारी