इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा कई खिलाड़ियों के लिए खज़ाने की बारिश कर देता है, जो ऊंची क़ीमत पर ख़रीदे जाते हैं वो ख़ुद को ख़ुशकिस्मत समझते हैं। लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है कि ऊंची क़ीमत के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी जुड़ी होती है। महंगे खिलाड़ियों से टीम मैनेजमेंट और फ़ैंस भी वैसी ही उम्मीद करते हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ जाता है और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
हमने पिछले कई आईपीएल सीज़न में देखा है कि महंगे दाम वाले खिलाड़ी बुरी तरह फ़्लॉप हुए हैं। हांलाकि कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि बहुत से खिलाड़ी अपने खेल से ये साबित करते हैं कि उन पर रुपयों की बारिश करना बिलकुल सही फ़ैसला था। हम यहां उन 4 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्हें साल 2018 की नीलामी के दौरान ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा गया है और वो इस आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।