IPL 2018: ये 4 महंगे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी ऊंची क़ीमत को सही साबित किया है

इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा कई खिलाड़ियों के लिए खज़ाने की बारिश कर देता है, जो ऊंची क़ीमत पर ख़रीदे जाते हैं वो ख़ुद को ख़ुशकिस्मत समझते हैं। लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है कि ऊंची क़ीमत के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी जुड़ी होती है। महंगे खिलाड़ियों से टीम मैनेजमेंट और फ़ैंस भी वैसी ही उम्मीद करते हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ जाता है और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हमने पिछले कई आईपीएल सीज़न में देखा है कि महंगे दाम वाले खिलाड़ी बुरी तरह फ़्लॉप हुए हैं। हांलाकि कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि बहुत से खिलाड़ी अपने खेल से ये साबित करते हैं कि उन पर रुपयों की बारिश करना बिलकुल सही फ़ैसला था। हम यहां उन 4 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्हें साल 2018 की नीलामी के दौरान ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा गया है और वो इस आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

#4 दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)

दिनेश कार्तिक के पास एक साथ कई ज़िम्मेदारियों का बोझ है, उन पर न सिर्फ़ बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग, बल्कि कप्तानी का भी दबाव है। उन्हें गौतम गंभीर की जगह कोलकाता टीम की ज़िम्मेदारी दी गई है। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें 7.4 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया है। वो आज विकेट के आगे और स्टंप के पीछे धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने 6 मैच में क़रीब 50 की औसत से 194 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 के पार है। बतौर कप्तान कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पहले 6 में से केकेआर टीम ने 3 मैच जीते हैं। हांलाकि कप्तानी के मामले में उन्हें और ज़्यादा सुधार की ज़रुरत है, उम्मीद की जा सकती है कि वो अपनी टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।

#3 संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

संजू सैमसन जिस भी टीम में जाते हैं उस टीम को मज़बूती देते हैं। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया का अगला विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है। हांलाकि संजू के साथ अकसर इनकंसिस्टेंसी की समस्या रही है। इस बात को जानते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। संजू पर इनता बड़ा दांव खेलकर राजस्थान टीम मैनेजमेंट फूले नहीं समा रही होगी। संजू ने अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के दरवाज़ों पर दस्तक दे दी है। उन्होंने 6 मैच में 45 की औसत से 239 रन बनाए हैं। इस सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट 150 के आस-पास है। संजू ने आरसीबी टीम के ख़िलाफ़ 45 गेंद में 92 रन की पारी खेलकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. वो अब रुकने वाले नहीं हैं, आने वाले मैचों में वो और धमाल मचाने को तैयार हैं। उन्हें इस सीज़न का बख़ूबी इस्तेमाल करना होगा तभी वो टीम इंडिया के अगले धोनी बन सकते हैं।

#2 क्रुणाल पांड्या (मुंबई इंडियंस)

जब आईपीएल नीलामी 2018 के दौरान किंग्स-XI पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा हर खिलाड़ी पर दांव लगा रही थी, उस वक़्त मुंबई इंडियंस के मालिक संयम के साथ अपने पुराने योद्धा क्रुणाल पांड्या के नाम आने का इंतज़ार कर रहे थे। इस बात का अंदाज़ा हर किसी को था कि हार्दिक पांड्या के बड़े भाई पर काफ़ी ऊंची बोली लगाई जा सकता है क्योंकि वो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग तीनो क्षेत्र में माहिर हैं। मुंबई इंडियंस को क्रुणाल को टीम में वापस लाने के लिए 8.8 करोड़ रुपये की क़ीमत चुकाने पड़ी थी और वो अपने मालिक की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं। क्रुणाल पर मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह भरोसा करते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैच में 6 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 113 रन भी बनाए हैं।

#1 केएल राहुल (किंग्स-XI पंजाब)

साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान 2 भारतीय बल्लेबाज़ ऐसे थे जिन्हें 11 करोड़ की क़ीमत में ख़रीदा गया था, पहले बल्लेबाज़ हैं सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के मनीष पांडेय और दूसरे बल्लेबाज़ हैं किंग्स-XI पंजाब टीम के केएल राहुल। मनीष पांडेय अभी भी अपने प्रदर्शन को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं। केएल राहुल के मौजूदा फ़ॉर्म को देखकर आरसीबी टीम मैनेजमेंट के पास अफ़सोस करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ़ अपने पहले ही मैच में राहुल ने अपनी ताक़त दिखा दी थी। उन्होंने इस आईपीएल में अपनी लय पकड़ ली है, अब उन्हें रोक पाना नामुमकिन है। उन्होंने दिल्ली टीम के ख़िलाफ़ 16 गेंद में 51 रन की ज़बरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने इस सीज़न के अपने 5 मैच में 236 रन बनाए हैं। राहुल को अपने टीम के क्रिस गेल का पूरा साथ मिल रहा है और दोनों मिलकर पंजाब टीम को मज़बूत शुरुआत दे रहे हैं। लेखक- शुवादित्य बोस अनुवादक- शारिक़ुल होदा