IPL 2018: ये 4 महंगे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी ऊंची क़ीमत को सही साबित किया है

#2 क्रुणाल पांड्या (मुंबई इंडियंस)

जब आईपीएल नीलामी 2018 के दौरान किंग्स-XI पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा हर खिलाड़ी पर दांव लगा रही थी, उस वक़्त मुंबई इंडियंस के मालिक संयम के साथ अपने पुराने योद्धा क्रुणाल पांड्या के नाम आने का इंतज़ार कर रहे थे। इस बात का अंदाज़ा हर किसी को था कि हार्दिक पांड्या के बड़े भाई पर काफ़ी ऊंची बोली लगाई जा सकता है क्योंकि वो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग तीनो क्षेत्र में माहिर हैं। मुंबई इंडियंस को क्रुणाल को टीम में वापस लाने के लिए 8.8 करोड़ रुपये की क़ीमत चुकाने पड़ी थी और वो अपने मालिक की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं। क्रुणाल पर मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह भरोसा करते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैच में 6 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 113 रन भी बनाए हैं।