इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इन दो हफ्तों ने कुछ टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है तो कुछ टीमें फिसड्डी साबित हुई हैं। इस बार आईपीएल के 11वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाई है। एक बेहतरीन टीम संयोजन के साथ मैदान पर उतरने के बाद भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाने से टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चार मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है। बाकि तीन मैचों में टीम को निराशा का सामना करना पड़ा है। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शानदार बल्लेबाजी आक्रमण और बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण से लैस है लेकिन फिर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत नसीब नहीं हो रही है।
आईपीएल के शुरुआती मैचों में पिछड़ने के बाद आने वाले मैचों में विराट कोहली जरूर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वापसी कराने की कोशिश करेंगें। ऐसे में जरूरी है कि जल्द ही टीम में कुछ बदलाव कर लिए जाए। टीम में किए गए बदलाव सीजन में आने वाले दिनों में काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।