#2 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी
किसी भी टीम के लिए टॉस काफी अहमियत रखता है, इस बात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी समझनी होगा। आईपीएल के 11वें सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दो बार टॉस जीता है और दोनों ही बार उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। इसका नतीजा यह रहा कि दोनों ही मौकों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज फिसड्डी साबित हुए और जमकर उन्होंने रन लुटाए। आलम तो यह रहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के आगे विरोधी टीमों ने 200+ रनों का स्कोर आसानी से खड़ा कर दिया। 200 रनों के स्कोर का पीछा करना टी20 गेम में आसान काम नहीं है। इतने बड़े स्कोर के बाद चेज करने वाली टीम पर भी काफी दबाव आ जाता है। इसलिए अब विराट कोहली को यह बात समझनी होगी की अब आने वाले मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जाए ताकि बल्लेबाज पहले खेल कर एक बड़ा स्कोर बना सकें और विराधी टीम को दबाव में ला सकें।