#1 मध्यक्रम में मज़बूती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के संबंध में यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि उनका मध्य क्रम मजबूत नहीं है। उन्होंने सरफराज खान को रिटेन किया लेकिन उनकी फॉर्म और रनों की कमी चिंताजनक रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक मैच के लिए पवन नेगी को भी मौका दिया लेकिन फिर इसे भी नकार दिया गया। वहीं मनदीप सिंह हमेशा दबाव में बल्लेबाजी करते हैं। अब रॉयल चैलेंजर्स की टीम को अपने मध्य क्रम में मजबूती लाने के लिए कई अहम बदलाव करने होंगे। इसके लिए अब अगर एबी डीविलियर्स नंबर चार, मनदीप पांचवें नंबर पर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम नंबर 6 पर बल्लेबाजी करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मध्य क्रम बल्लेबाजी में मजबूती लाई जा सकती है। इसके अलावा इन खिलाड़ियों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मध्यक्रम अब और अधिक सुलझा हुआ रहेगा। वहीं सरफराज की बजाय अगर टीम में नेगी को मौका दिया जाए तो आने वाले मैचों में उनसे भी बेहतरीन प्रदर्शन करवाया जा सकता है। लेखक: एस एस कुमार अनुवादक: हिमांशु कोठारी