इन 4 खिलाड़ियों के लिए ये सीज़न काफ़ी मुश्किलों भरा है
Advertisement
इस आईपीएल सीज़न में हर उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, कुछ खिलाड़ियों में उम्र का फ़र्क ज़मीन-आसमान का है। एक तरफ़ 17 साल के अफ़ग़ानी खिलाड़ी मुजीब-उर-रहमान हैं जो अपनी जादुई कलाइयों से स्पिन गेंदबाज़ी का कमाल दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ़ कैरीबियाई सरज़मीं से आए क्रिस गेल हैं जिनकी उम्र मुजीब से दोगुनी से भी ज़्यादा है, लेकिन उनका जलवा अब तक बरक़रार है।
हर उम्रदराज़ खिलाड़ियों का खेल क्रिस गेल जितना ज़बरदस्त नहीं रहा है। इस आईपीएल में कई बुज़ुर्ग खिलाड़ियों प्रदर्शन काफ़ी बुरा रहा है। इन क्रिकेटर्स पर उनकी उम्र का बोझ काफ़ी ज़्यादा है। अब ऐसे खिलाड़ी उतने फुर्तीले और आक्रामक नहीं रहे जितना कि पहले हुआ करते थे। बढ़ती उम्र का असर इन खिलाड़ियों के खेल पर साफ़ देखा जा सकता है।
#4 ब्रेंडन मैकुलम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
ब्रेंडन मैकुलम ने अपने और आईपीएल के पहले ही मैच में शानदार 158 रन बनाए थे और इस टूर्नामेंट का स्तर तय कर दिया था। पिछले कई सालों में मैकुलम ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से दर्शकों को रोमांच से भर दिया है। लेकिन अब वो 36 साल के हो गए हैं, हांलाकि कि फ़िटनेस के लिहाज़ से ये उम्र उतनी ज़्यादा नहीं है, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी में अब वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी।
ऐसा लगता है कि मैकुलम की आक्रामक बल्लेबाज़ी कहीं खो सी गई है, अब वो पिच पर जद्दोजहद करते हुए देखे जा सकते हैं। आरसीबी टीम ने इस आईपीएल सीज़न में 3 मौके दिए हैं लेकिन वो इन सभी मौकों का फ़ायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे। इस सीज़न के 3 मैच में उन्होंने क़रीब 15 की औसत से 47 महज़ 47 रन बनाए हैं। अब वक़्त आ गया है कि वो अब अपने संन्यास के बारे में विचार करें।