#3 हरभजन सिंह (चेन्नई सुपर किंग्स)
ब्रेंडन मैकुलम की तरह हरभजन सिंह भी अपने खेल से दर्शकों में रोमांच भर देते हैं। अपने सटीक बॉलिंग एक्शन और विस्फोटक बल्लेबाज़ी से अपने फ़ैंस का दिल जीतते आए हैं। लोग उन्हें प्यार से ‘भज्जी’ बुलाते हैं। हरभजन इस साल जुलाई महीने में 38 साल के हो जाएंगे। अब उन्हें अपने अब उन्हें अपने भविष्य के बारे में सोचने की ज़रूरत है। भज्जी ने भारतीय क्रिकेट के लिए वो सब कुछ किया है जो वो कर सकते थे। आईपीएल की शुरुआत से वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, इस साल उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। 4 मैच में उन्होंने 9 की इकॉनमी रेट से महज़ 2 विकेट हासिल किए हैं। इस उम्र में उनसे ज़्यादा उम्मीद करना बेमानी होगी, ऐसे में भज्जी को अपने करियर को विराम देना चाहिए।
Edited by Staff Editor