IPL 2018: 4 क्रिकेटर जिन्हें इस सीज़न के बाद संन्यास ले लेना चाहिए

#2 गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स)

आईपीएल सीज़न 2018 में गौतम गंभीर एक बार फिर दिल्ली की टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन वो इस सीज़न में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। इस साल उनकी कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 में 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। नतीजा ये हुआ कि गंभीर ने अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया और टीम की कमान युवा खिलाड़ी श्रेयष अय्यर को सौंप दी। 36 साल के गंभीर ने इस साल 6 आईपीएल मैच में 17 की औसत से महज़ 85 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट काफ़ी बुरा रहा था। अब गौतम ने कप्तानी छोड़ने के बाद ये भी फ़ैसला किया है कि अपने बुरे प्रदर्शन को देखते हुए वो टीम मैनेजमेंट से तनख़्वाह भी नहीं लेंगे। पिछले साल तक गंभीर को एक शानदार खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता था, वो पिछले कई सालों तक केकेआर टीम के कप्तान थे और अपनी कप्तानी में उन्होंने कोलकाता टीम को 2 बार आईपीएल ख़िताब दिलाया है। इस सीज़न में दिल्ली के 7वें मैच में वो मैदान से बाहर थे। ऐसा लग रहा है कि अब उन्हें आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए।