#1 युवराज सिंह (किंग्स-XI पंजाब)
गौतम गंभीर की तरह युवराज सिंह भी अपनी पुरानी आईपीएल टीम में लौट चुके हैं। युवी पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रीति ज़िंटा ने उन्हें अपनी पंजाब टीम में शामिल किया है, लेकिन ये फ़ैसला काफ़ी महंगा पड़ गया। युवराज ने इस सीज़न के 6 मैच में 12 की औसत और 90 से कम की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए हैं। अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो युवी ने सिर्फ़ 2 ओवर फेंके हैं और 23 रन लुटाए हैं। बुरे प्रदर्शन की वजह से वो सोशल मीडिया में हंसी के पात्र बन चुके हैं, इसके अलावा वो क्रिकेट के गलियारों में आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। हांलाकि वो साल 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि वो टीम को फ़ायदा पहुंचा पाएंगे। ऐसे में उन्हें संन्यास का कड़ा फ़ैसला ले लेना चाहिए। लेखक- शुवादित्य बोस अनुवादक- शारिक़ुल होदा