इंडियन प्रीमियर लीग में हर बार कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जो अपेक्षाओं के विपरीत अपना खेल दिखाते हैं। आईपीएल 2018 के शुरुआती मैंचों में ऐसे कई खिलाड़ी सामने आए हैं जिनका नाम बड़ा नहीं है लेकिन उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद से काफी परे रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी प्रक्रिया में ऐसे कई खिलाड़ी थे जिनको कम रकम पर खरीदा गया लेकिन अब यही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सबको हैरानी में डाल रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जिनको सस्ते दाम में खरीदा गया लेकिन उनका खेल काफी शानदार रहा है।
#4 बिली स्टेनलेक (सनराइज़र्स हैदराबाद)
बिली स्टेनलेक ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं। इस लंबे और लचीले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आईपीएल के पहले दो मैचों में खेलते हुए करीब 9 रन प्रति ओवर की इकॉनमी दर से 70 रन दिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी के वक्त बिली स्टेनलेक बहुत कम फ्रैंचाइजियों को ही अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे थे। आखिरी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने स्टेनलेक को अपनी टीम में शामिल किया। इसके लिए हैदराबाद ने 50 लाख रुपये की रकम चुकाई। वहीं इस बात की उम्मीद नहीं थी कि स्टेनलेक को हैदराबाद के पहले मैच में जगह दी जाए लेकिन उन्हें आखिरकार प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह मिल गई। पहले मैच में खेलते हुए स्टेनलेक ने 4 ओवर में 29 रन देकर बेन स्टोक्स जैसा बड़ा विकेट अपने नाम किया था। इसके साथ ही उन्होंने 145.6 किमी प्रति घंटे की गेंद डालकर भी सबको चौंका दिया।
#3 दीपक चहर (चेन्नई सुपर किंग्स)
दीपक चहर को इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल किया है। तेज गेंदबाज दीपक चहर को अपने भाई के मुकाबले आईपीएल में काफी कम दाम में खरीदा गया है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल दीपक के भाई राहुल चहर को जहां 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया तो वहीं चेन्नई ने दीपक को 80 लाख रुपये में अपने साथ शामिल किया। हालांकि दीपका का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के शुरुआती मैचों में उम्मीद से परे रहा है। अपने भाई की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए दीपक ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस मैच में दीपक ने शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। दीपक ने मुंबई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा और 3 ओवर में 14 रन ही दिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5 रन प्रति ओवर से भी कम की रही। इसके साथ ही उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज इविन लुईस को भी पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
#2 सैम बिलिंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स)
दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब शुरुआती मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉप टीमों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इसके चलते ही इस सूची में भी दो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में चेन्नई सुपर किंग्स ने सैम बिलिंग्स को अपने साथ जोड़ा था। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये की रकम चुकाई थी और शायद ही इस बात की किसी को उम्मीद थी कि सैम बिलिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सैम बिलिंग्स का प्रदर्शन काफी काबिलेतारीफ रहा था और शायद यही वजह रही कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और चेन्नई सुपर किंग्स का 203 रनों का टारगेट दिया। इतने बड़े रन को चेज करने में सैम बिलिंग्स का योगदान काफी अहम रहा। सैम ने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 240 की रही। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। आखिर में इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की।
#1 मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस)
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के शुरुआत में ही निष्कर्ष पर पहुंचना थोड़ा जल्दबाजी होगा लेकिन अगर शुरुआती मैचों के लिहाज से देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के मयंक मार्कंडे को आईपीएल के 11वें सीजन की खोज के तौर पर देखा जा सकता है। भटिंडा के 20 साल के मयंक मार्केंडे ने शुरुआती मैचों में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। मयंक मार्कंडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए मयंक मार्कंडे ने 4 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। अपने 4 ओवर में मयंक मार्कंडे ने सिर्फ़ 23 रन देते हुए तीन विकेट भी अपने नाम किए। इन तीन विकेट में अंबाती रायुडू, दीपक चहर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। हालांकि इस मैच में एक ऐसे मौका भी आया जब उन्होंने केदार जाधव को LBW आउट कर दिया था जो कि वास्तव में आउट था लेकिन अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया और वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बाद DRS का इस्तेमाल भी नहीं किया। जिसके चलते मुंबई और मयंक दोनों को इसका खामियाजा उठाना पड़ा। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी