#3 दीपक चहर (चेन्नई सुपर किंग्स)
दीपक चहर को इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल किया है। तेज गेंदबाज दीपक चहर को अपने भाई के मुकाबले आईपीएल में काफी कम दाम में खरीदा गया है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल दीपक के भाई राहुल चहर को जहां 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा गया तो वहीं चेन्नई ने दीपक को 80 लाख रुपये में अपने साथ शामिल किया। हालांकि दीपका का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के शुरुआती मैचों में उम्मीद से परे रहा है। अपने भाई की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए दीपक ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस मैच में दीपक ने शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। दीपक ने मुंबई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा और 3 ओवर में 14 रन ही दिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5 रन प्रति ओवर से भी कम की रही। इसके साथ ही उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज इविन लुईस को भी पैवेलियन का रास्ता दिखाया।