#2 सैम बिलिंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स)
दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब शुरुआती मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉप टीमों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इसके चलते ही इस सूची में भी दो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में चेन्नई सुपर किंग्स ने सैम बिलिंग्स को अपने साथ जोड़ा था। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये की रकम चुकाई थी और शायद ही इस बात की किसी को उम्मीद थी कि सैम बिलिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सैम बिलिंग्स का प्रदर्शन काफी काबिलेतारीफ रहा था और शायद यही वजह रही कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और चेन्नई सुपर किंग्स का 203 रनों का टारगेट दिया। इतने बड़े रन को चेज करने में सैम बिलिंग्स का योगदान काफी अहम रहा। सैम ने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 240 की रही। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। आखिर में इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की।