#1 मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस)
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के शुरुआत में ही निष्कर्ष पर पहुंचना थोड़ा जल्दबाजी होगा लेकिन अगर शुरुआती मैचों के लिहाज से देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के मयंक मार्कंडे को आईपीएल के 11वें सीजन की खोज के तौर पर देखा जा सकता है। भटिंडा के 20 साल के मयंक मार्केंडे ने शुरुआती मैचों में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। मयंक मार्कंडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए मयंक मार्कंडे ने 4 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। अपने 4 ओवर में मयंक मार्कंडे ने सिर्फ़ 23 रन देते हुए तीन विकेट भी अपने नाम किए। इन तीन विकेट में अंबाती रायुडू, दीपक चहर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। हालांकि इस मैच में एक ऐसे मौका भी आया जब उन्होंने केदार जाधव को LBW आउट कर दिया था जो कि वास्तव में आउट था लेकिन अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया और वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बाद DRS का इस्तेमाल भी नहीं किया। जिसके चलते मुंबई और मयंक दोनों को इसका खामियाजा उठाना पड़ा। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी