इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। आईपीएल के 10 सीजन रोमांचक तरीके से गुजर चुके हैं और 11वें सीजन में भी भरपूर रोमांच की पूरी उम्मीदें हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के खेल में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों जितना बेहतर प्रदर्शन करते हैं, उनकी टीम की जीत की दावेदारी उतनी ही प्रबल हो जाती है।
इंडियन प्रीमियर लीग घरेलू क्रिकेटरर्स के लिए एक मंच है जो खिलाडियों को अपने खेल से लोगों का और चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने का मौका देता है। इंडियन प्रीमियर लीग घरेलू खिलाड़ियों को क्रिकेट में बेहतरीन करियर बनाने और खेल को निखारने का प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करवाता है।
टी20 फॉर्मेट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। बल्लेबाज जितने ज्यादा चौके-छक्के जड़ेगा, खेल में रोमांच उतना ज्यागा ही बढ़ेगा। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि आईपीएल बल्लेबाजों के लिहाज से जितना अहम है तो वहीं गेंदबाजों के लिहाज से भी कम नहीं है।
आईपीएल के पिछले कई सीजन में मनप्रीत गोनी, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, प्रवीण तांबे, सिद्धार्थ कौल, अक्रम पटेल, यूजवेंद्र चहल जैसे कई दूसरे अनकैप्ड गेंदबाजों ने अपनी टीम के कप्तानों के लिए काबिलेतारीफ काम किया है, जो कि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी नहीं कर पाए ।
आइए उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में पर्पल कैप जीत जा सकते हैं: