#3 राहुल चहर
राजस्थान के भरतपुर के युवा लेग स्पिनर राहुल चहर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के साल 2017 के सीजन में राहुल पुणे सुपरज्वाइंट का हिस्सा थे, लेकिन पुणे के लिए खेलते हुए राहुल को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाए थे। जिसके कारण वो अपने खेल से किसी को ज्यादा प्रभावित भी नहीं कर पाए थे। इस साल मुंबई के लिए खेलते हुए राहुल जरूर पिछले साल की भरपाई पूरी करने की कोशिश में होंगे। इस साल अवसरों के मामले में राहुल को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम में गुणवत्ता वाले स्पिनरों की कमी है। इसके चलते राहुल चहर को मुंबई के स्पिन आक्रमण का एक नियमित हिस्सा बनाया जा सकता है। 18 वर्षीय राहुल ने अभी तक सात टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 6.95 की इकॉनमी से आठ विकेट अपने नाम किए हैं। मध्य-ओवरों में गेंदबाजी करते हुए राहुल विपक्षी बल्लेबाजों का विकेट झटकने के काम आ सकते हैं। ऐसे में पर्पल कैप के लिए राहुल भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं।