#1 सिद्धार्थ कौल
सिद्धार्थ कौल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए अपने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी। हालांकि पंजाब में जन्मे तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद अपने करियर में भारी वृद्धि दर्ज की। उन्होंने 2017 के आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी कर सुर्खियां भी बटोरी। आईपीएल के इस दसवें सीजन में खेलते हुए सिद्धार्थ कौल ने 10 मैचों में 16 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्हें इस सीजन में अपने टीम के साथी और साल 2017 में आईपीएल सीजन के पर्पल कैप विजेता और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी पूरा साथ दिया। पंजाब का ये गेंदबाज अन्य गेंदबाजों पर भार कम कर देता है। वहीं डेथ ओवरों में भी सिद्धार्थ कौल शानदार यॉर्कर्स डालने में माहिर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को इस साल भी सिद्धार्थ कौल से काफी उम्मीद हैं और साथ ही सिद्धार्थ कौल अपनी गेंदबाजी के दम पर पर्पल कैप हासिल करने के लिए भी दावेदारी पेश करते हैं। लेखक: मोहित कालरा अनुवादक: हिमांशु कोठारी