पर्पल कैप के साथ जीता ख़िताब
टी-20 प्रारूप में गेंदबाज़ किसी भी मैच के परिणाम को बदलने का माद्दा रखते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सीज़न में हैदराबाद की टीम इसका एक अच्छा उदाहरण है। आईपीएल के दस सत्रों में, केवल तीन बार ऐसा हुआ है जब पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी की टीम ने ख़िताब पर भी कब्ज़ा जमाया हो। सोहेल तनवीर (2008 में राजस्थान रॉयल्स), आरपी सिंह (2009 में डेक्कन चार्जर्स), और भुवनेश्वर कुमार (2016 में एसआरएच) ऐसा करने वाले तीन खिलाड़ी हैं। लेखक: सुयांबू लिंगम अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor