इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की खिताबी भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार तरीके से अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी को अंजाम दिया। इसके साथ ही दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड तीसरी बाद आईपीएल फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। शेन वॉट्सन की फाइनल में खेली गई पारी के अलावा भी आईपीएल के 11वें सीजन में ऐसे कई रिकॉर्ड बने जो अपेक्षा से ज्यादा थे। इन रिकॉर्ड में कई ऐसे रिकॉर्ड भी हैं तो किसी के लिए तोड़ पाना ज्यादा आसान नहीं होंगे। आइए यहां जानते हैं आईपीएल 2018 में बने उन चार रिकॉर्ड के बारे में जिनकी ओर किसी का ज्यादा ध्यान नहीं गया।
#4 आईपीएल में एक मैच में गेंदबाज़ के ज़रिए सबसे ज़्यादा रन
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस सीजन में बासिल थम्पी एक मैच के दौरान काफी महंगे साबित हुए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में बासिल थम्पी की गेंदों की जमकर धुनाई हुई। बासिल की गेंदें इतनी खराब थी कि उनका नाम आईपीएल इतिहास में एक मैच में गेंदबाज के जरिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज के तौर पर शामिल हो गया। बासिल थम्पी ने मैच में अपने चार ओवर के दौरान सबसे ज्यादा 70 रन लुटाए। आईपीएल इतिहास में एक मैच में किसी गेंदबाज के जरिए लुटाए गए ये रन सबसे ज्यादा है। बासिल थम्पी से पहले एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम था। इशांत शर्मा के नाम चार ओवर में 66 रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज था।
#3 आईपीएल सीज़न में गेंदबाज़ के ज़रिए लुटाए गए सबसे ज़्यादा रन
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस साल सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी की। अपनी गेंदबाजी से सिद्धार्थ कौल ने विरोधियों की नाक में दम करके रखा और विकेट भी चटकाए। सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल सीजन 2018 में 17 मैच खेले। इन मैचों के दौरान सिद्धार्थ कौल 21 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। इसके साथ ही आईपीएल 11 में विकेट लेने के मामले में कौल तीसरे पायदान पर रहे। वहीं विकेट लेने के अलावा रनों के मामले में सिद्धार्थ कौल एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। सिद्धार्थ कौल ने इस आईपीएल सीजन में गेंदबाजी करते हुए 547 रन लुटाए। सिद्धार्थ कौल के जरिए दिए गए ये रन किसी भी आईपीएल सीजन में किसी गेंदबाज के जरिए दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस दौरान सिद्धार्थ कौल ने पूरे सीजन में 8.28 की इकॉनोमी रेट से 66 ओवर गेंदबाजी की।
#2 आईपीएल मैच में सबसे ज़्यादा छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों की आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस सीजन में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी टूटा। सीजन के शुरुआत में पांचवें लीग मुकाबले में ही किसी आईपीएल सीजन के किसी मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड टूट गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 रन स्कोर किए। कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने शानदार पारी खेली और शानदार 11 छक्के और एक चौके की मदद से 36 गेंदों में 88 रन बना डाले। वहीं कोलकाता की बल्लेबाजी की पूरी पारी में 17 छक्के लगे। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर का पीछा करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी और चेन्नई के बल्लेबाजों ने भी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सैम बिलिंग्स ने मोर्चा संभाला और 23 गेंदों में ही 56 रनों की पारी अंजाम दे डाला। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 14 छक्के देखने को मिले। कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए 17 और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगाए गए 14 छक्कों की मदद से आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम हो गया। इस मैच में 31 छक्के लगे जो कि अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
#1 आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना। आईपीएल सीजन 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया और पूरे सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल इस सीजन सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा और पूरे सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 659 रन बनाए। इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी को अंजाम तक पहुंचा दिया। दिल्ली के खिलाफ खेली गई इस पारी में केएल राहुल ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। इस अर्धशतक को पूरा करने के दौरान केएल राहुल ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 318.75 रही। केएल राहुल से पहले सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील नरेन और यूसुफ पठान के नाम दर्ज था। दोनों ही खिलाड़ियों ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। लेखक: सुभ्रोजीत मंडल अनुवादक: हिमांशु कोठारी