#2 आईपीएल मैच में सबसे ज़्यादा छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों की आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस सीजन में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी टूटा। सीजन के शुरुआत में पांचवें लीग मुकाबले में ही किसी आईपीएल सीजन के किसी मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड टूट गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 रन स्कोर किए। कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने शानदार पारी खेली और शानदार 11 छक्के और एक चौके की मदद से 36 गेंदों में 88 रन बना डाले। वहीं कोलकाता की बल्लेबाजी की पूरी पारी में 17 छक्के लगे। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर का पीछा करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी और चेन्नई के बल्लेबाजों ने भी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सैम बिलिंग्स ने मोर्चा संभाला और 23 गेंदों में ही 56 रनों की पारी अंजाम दे डाला। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 14 छक्के देखने को मिले। कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए 17 और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगाए गए 14 छक्कों की मदद से आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम हो गया। इस मैच में 31 छक्के लगे जो कि अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।