#1 आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना। आईपीएल सीजन 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया और पूरे सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल इस सीजन सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा और पूरे सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 659 रन बनाए। इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी को अंजाम तक पहुंचा दिया। दिल्ली के खिलाफ खेली गई इस पारी में केएल राहुल ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। इस अर्धशतक को पूरा करने के दौरान केएल राहुल ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 318.75 रही। केएल राहुल से पहले सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील नरेन और यूसुफ पठान के नाम दर्ज था। दोनों ही खिलाड़ियों ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। लेखक: सुभ्रोजीत मंडल अनुवादक: हिमांशु कोठारी