#3 उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
उमेश यादव को केकेआर टीम में दोबारा शामिल न करना सभी के लिए हैरान करने वाला था। इस साल वो आरसीबी टीम के सदस्य बन गए हैं और इस सीज़न में अब तक 8 रन प्रति ओवर के हिसाब से गेंदबाज़ी की है। वो बेहद किफ़ायती गेंदबाज़ हैं और अगर आज वो केकेआर के साथ होते तो शाहरूख़ की टीम में पेस अटैक की कमी को दूर कर देते। कोलकाता टीम के पास फ़िलहाल 3 भारतीय पेसर हैं, जिसमें से तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्ण को अब तक आज़माया नहीं गया है। विनय कुमार डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करने के बाद विलेन साबित हो चुके हैं। ऐसे में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक के पास अंडर-19 के खिलाड़ी शिवम मावी को इस्तेमाल करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। मावी एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन अभी उनके पास आईपीएल में अनुभव की कमी है। मावी ने 4 मैच में 9 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाज़ी की है और महज़ 2 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में केकेआर टीम में उमेश यादव की कमी ज़रूर खल रही होगी।