#2 सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)
सूर्यकुमार यादव पहली बार तब चर्चा में आए थे जब साल 2014 में 30 की औसत से 164 रन बनाए थे। हांलाकि कंसिस्टेंसी इनकी मुख्य समस्या रही है। केकेआर मैनेजमेंट और पूर्व कप्तान को यादव पर पूरा भरोसा था और उन्हें टीम का उप-कप्तान भी बनाया था, लेकिन यादव उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम रहे। इसका नतीजा ये हुआ कि केकेआर मैनेजमेंट ने इस साल की आईपीएल नीलामी में यादव को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आख़िरकार उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ की क़ीमत में ख़रीदा। यादव अब इस सीज़न में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले 4 मैच में उन्होंने 31 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार को केकेआर टीम और मौका देती तो ये उनके लिए मैच विनर साबित हो सकते थे।
Edited by Staff Editor