#1 ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल कीवी गेंदबाज़ को काफ़ी उम्मीदों से ख़रीदा था, लेकिन वो अपना करिश्मा दिखाने में नाकाम रहे। साल 2017 में उन्होंने केकेआर टीम की तरफ़ से 6 मैच खेले थे और 9 रन प्रति ओवर की दर से 5 विकेट हासिल किए थे। उन्हें केकेआर टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि उनकी जगह टीम में आए नाथन काउलटर-नाइल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बोल्ट अपने पुराने कप्तान गौतम गंभीर के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ गए। गंभीर की नज़र में बोल्ट एक शानदार खिलाड़ी हैं। इसी उम्मीद के तहत उन्होंने इस कीवी गेंदबाज़ को मौका दिया। बोल्ट ने इस सीज़न में खेले गए 5 मैच में 8.54 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए हैं। केकेआर टीम में फ़िलहाल विदेशी पेस गेंदबाज़ को लेकर परेशानी चल रही है। हांलाकि कोलकाता टीम के तेज़ गेंदबाज़ टॉम कुरन ने 4 मैच में 5 विकेट हासिल किए हैं, इनकी इकॉनमी रेट 12 से कम है। केकेआर टीम में मिचेल जॉनसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं लेकिन वो ज़्यादा विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं। लेखक- शुवादित्य बोस अनुवादक- शारिक़ुल होदा