#3 श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स)
श्रेयस गोपाल पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे लेकिन मुंबई के लिए खेलते हुए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इंडियन प्रीमियर लीग की साल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में भी श्रेयस गोपाल ने किसी फ्रैंचाइजी को ज्यादा आकर्षित नहीं किया। हालांकि आखिर में इस साल श्रेयस गोपाल को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ शामिल किया है। लेकिन इस साल श्रेयस गोपाल आईपीएल के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले साल मुंबई के लिए श्रेयस गोपाल प्लेइंग इलेवन का स्थायी हिस्सा नहीं थे लेकिन इस साल राजस्थान के लिए खेलते हुए श्रेयस गोपाल प्लेइंग इलेवन के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं। गोपाल ने 6 मैच खेले हैं और पांच विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उनकी प्रति ओवर लगभग 7 रनों की इकॉनमी रेट रही है। उनकी इस इकॉनमी की गेंदबाजी के कारण ही वो टॉप 5 इकॉनमीकल गेंदबाजों की सूची में जगह बनाए हुए हैं।