#2 नीतीश राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)
इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2017 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नीतीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रखा था। पिछले साल मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में नीतीश राणा स्थायी खिलाड़ी थे और मुंबई को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल के 10वें सीजन में नीतीश राणा ने 30 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे। हालांकि इस बार नीलामी प्रक्रिया में नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.4 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। नीतीश राणा अब कोलकाता की बल्लेबाजी लाइन अप का मुख्य हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा राणा क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी के साथ मिलकर बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इस साल अभी तक के मैचों में खेलते हुए नीतीश राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की तुलना में बेहतर खेल दिखाया है और टूर्नामेंट में अब तक 33 की औसत और 135.24 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बना लिए हैं।