#1 अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स)
अंबाती रायडू मुंबई इंडियंस के साथ काफी लंबे वक्त से जुड़े हुए थे। तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के लिए अंबाती रायडू ने कई अहम पारियां भी खेली। लेकिन इस साल की आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायुडू को अपने साथ 2.2 करोड़ की रकम चुका कर खरीद लिया। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अंबाती रायुडू ने उम्मीद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अंबाती रायडू शानदार बल्लेबाजी कर चेन्नई की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। अंबाती रायुडू ने अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में 47 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बना दिए हैं और फ़िलहाल ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर है। इस दौरान अंबाती रायडू की स्ट्राइक रेट 160 के क़रीब है, मुंबई इंडियंस को भी अंबाती रायुडू को लेकर काफी पछतावा हो रहा होगा। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी