अगर ये खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के साथ जुड़े होते को फिर तस्वीर अलग होती
Advertisement
कगिसो रबाडा
दिल्ली डेयरडेविल्स ने कगिसो रबाडा को प्रमुख गेंदबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया था लेकिन रबाडा की चोट ने दिल्ली के टीम संयोजन तक को प्रभावित कर दिया, इतना कि वे पूरे टूर्नामेंट में नही उभर सके।
दिल्ली के लिए स्ट्राइक-गेंदबाज के रूप में बोल्ट खेलते रहे, लेकिन वह काफी महंगे रहे (9.17 की इकॉनमी) और इस प्रकार रबाडा की अनुपस्थिति से हुई कमी से दिल्ली उभरने में सक्षम नहीं रही। पॉवरप्ले और अंतिम ओवेरों में डीडी को रबाडा की तेज़ गति से रनों की गति पर लगाम लगाने में काफी मदद मिली होती। दिल्ली को अक्सर लक्ष्य का बचाव करते समय यह कमी खली थी।
रबाडा जैसे एक गेंदबाज की अनुपस्थिति का प्रभाव दिल्ली की टीम पर पड़ा, और शायद उनके रहते परिणाम कुछ और भी हो सकते थे।