कगिसो रबाडा
Ad
दिल्ली डेयरडेविल्स ने कगिसो रबाडा को प्रमुख गेंदबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया था लेकिन रबाडा की चोट ने दिल्ली के टीम संयोजन तक को प्रभावित कर दिया, इतना कि वे पूरे टूर्नामेंट में नही उभर सके। दिल्ली के लिए स्ट्राइक-गेंदबाज के रूप में बोल्ट खेलते रहे, लेकिन वह काफी महंगे रहे (9.17 की इकॉनमी) और इस प्रकार रबाडा की अनुपस्थिति से हुई कमी से दिल्ली उभरने में सक्षम नहीं रही। पॉवरप्ले और अंतिम ओवेरों में डीडी को रबाडा की तेज़ गति से रनों की गति पर लगाम लगाने में काफी मदद मिली होती। दिल्ली को अक्सर लक्ष्य का बचाव करते समय यह कमी खली थी। रबाडा जैसे एक गेंदबाज की अनुपस्थिति का प्रभाव दिल्ली की टीम पर पड़ा, और शायद उनके रहते परिणाम कुछ और भी हो सकते थे।
Edited by Staff Editor