IPL 2018: 4 खिलाड़ी जिनकी कमी उनकी टीमों को सबसे ज़्यादा खली

केदार जाधव

मध्य क्रम में केदार जाधव की उपस्थिति के साथ चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से प्रभावशाली दिख रहा था। वह लीग के पहले मैच में ही टीम के लिए अहम किरदार निभाने में सफल रहे जब शुरूआती पतन के बावजूद, ब्रावो की चमत्कारी पारी के चलते सीएसके ने जीत हासिल की। लेकिन, जाधव के बिना वह संभव नही होती, जिन्होंने मैच के बीच हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद वापस आकर सीएसके की पारी को अंत में संकट से बाहर निकालकर जीत दिलाई। लेकिन इसके बाद सीएसके प्रशंसको के लिए बुरी खबर आई जब घोषणा की गई कि वह चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गये थे। सीएसके ने जाधव के प्रतिस्थापन के रूप में मध्य क्रम में सैम बिलिंग्स को आजमाया। लेकिन जाधव की कमी अभी भी टीम को खल रही है।