IPL 2018: 4 खिलाड़ी जिनकी कमी उनकी टीमों को सबसे ज़्यादा खली

मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क को 9.4 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर केकेआर ने मुख्य गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया था, लेकिन वह टूर्नामेंट से पहले ही चोट लगने के चलते आईपीएल 2018 से बाहर हो गये थे। अपनी तेज़ गति और गेंद को स्विंग करने की क्षमता के चलते वह पावरप्ले में उपयोगी रहे होते। इसके अलावा, उनके स्विंगिंग यॉर्करों ने केकेआर की अंतिम ओवेरों में गेंदबाजी में बहुत मदद दिलाई होती। फिलहाल, जब गति की बात आती है तो केकेआर विपक्षी टीमों के लिए कोई गंभीर खतरा नहीं उत्पन्न कर पा रही है। उनके सभी शीर्ष गेंदबाजी प्रदर्शन उनके स्पिनरों- नारायण, चावला और कुलदीप से आए हैं। विदेशी गेंदबाजों मिचेल जॉनसन और टॉम कुर्रन भी स्टार्क की कमी नही भर पायें हैं। दोनों ही बहुत महंगे साबित हुए हैं। पॉवरप्ले के ओवेरों की कमी तो फिर भी केकेआर ने सम्भाल ली लेकिन उन्हें एक ऐसे तेज गेंदबाज की कमी खल रही है जो अंतिम ओवेरों में गेंदबाजी कर सके, और ऐसे में स्टार्क की कमी निश्चित रूप से खल रही है। लेखक: पियूष चौधरी अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now